साहिबगंज वाइट हाउस होटल समीप टुटुल फर्नीचर में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक
Sahibganj News : साहिबगंज होटल व्हाइट हाउस के बगल में टुटूल फर्नीचर में रात करीब 12:30 बजे के आस - पास आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार संजीव शर्मा और मनीष शर्मा दोनों भाई होटल व्हाइट हाउस के बगल में टुटूल फर्नीचर के नाम से अपनी दुकान को चलाते हैं.
कल रात दुकान में आग लग गई. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आग की लपेटे इतनी तेज थी कि बुझ ही नहीं पा रही थी. तब जाकर फायर ब्रिगेड को कॉल किया तत्पश्चात 30 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के द्वारा आग पर काबू पाया गया.
आस पास मौजूद लोगों ने बताया अंदर 3 लोग सो रहे थे, किसी तरह जान बचा कर निकलने में कामयाब रहे, हालाँकि किसी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने से तकरीबन 10 लाख का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया है.
0 Response to "साहिबगंज वाइट हाउस होटल समीप टुटुल फर्नीचर में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक"
Post a Comment