साहिबगंज: हाईवा को एक साथ चार हाईवा टक्कर मारा, घटनास्थल पर एक मौत के साथ...
Sahibganj News: तालझारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमडीहा में आज शाम 4:00 बजे के आसपास जयप्रकाश यादव मुंगेरीलाल के क्रेशर प्लांट से स्टोन चिप्स लादकर साइडिंग जा रहे हैं. इसी क्रम में एक्सीडेंट हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार हाईबा को एक साथ चार हाईवा टक्कर मारा जिसके चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आकर चूर हो गया, हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल है.
साथ ही एक मिस्त्री की घटनास्थल पर मौत हो गई है, घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी वीर बादल अपने दल बल के साथ इस घटना की जांच में जुट गई हैं.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज: हाईवा को एक साथ चार हाईवा टक्कर मारा, घटनास्थल पर एक मौत के साथ..."
Post a Comment