कार और लोडेड ट्रक में टक्कर घटना स्थल पर ही पांच लोगों की मौत


Sahibganj News: धनबाद में कार और लोडेड ट्रक में टक्कर होने से 5 लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है (Car and loaded truck collision killed five people at the scene). जानकारी के अनुसार घटना पूर्वी टुंडी के पगला मोड़ के समीप आज सुबह 5 बजे की है जिसमे एक ही परिवार के 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. ड्राईवर सौरव दुबे (30 वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कार और लोडेड ट्रक में टक्कर घटना स्थल पर ही पांच लोगों की मौत

पीएमसीएच में भर्ती चालक सौरभ ने बताया कि सभी लोग पाकुड़ के हरि गंगा इलाके हैं, विदुर कुमार ने अपने पड़ोसी से कार मांगी थी, मुझसे औरंगाबाद अपने गांव ले जाने को कहा था. 5 दिन पहले पूरे परिवार को लेकर मैं औरंगाबाद चला गया.

रविवार की रात 8:30 बजे औरंगाबाद में सभी लोग खाना खाकर पाकुड़ के लिए निकल गए, पूर्वी टुंडी के पगला मोड़ के पास सुबह लगभग 5 बजे मोड़ पार कर रहे थे, इसी क्रम में तेजी से पीछे से सीमेंट लदे ट्रक ने टक्कर मार दी.

घटनास्थल से अब तक एक 3 वर्षीया बच्ची की लाश को पीएमसीएच भेजा गया है। इसके साथ ही जख्मी हालत में चालक को लाया गया है। फिलहाल अन्य सबको भी पीएमसीएच में पहुंचाने की कोशिश पूर्वी टुंडी की स्थानीय पुलिस कर रही है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "कार और लोडेड ट्रक में टक्कर घटना स्थल पर ही पांच लोगों की मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel