साहिबगंज: पंजाब नेशनल बैंक लूट कांड के दोनों आरोपित को पुलिस ने दबोचा
Sahibganj News : ठाकुर गंगटी क्षेत्र अंतर्गत चांदा ग्राम स्थित पंजाब नेशनल बैंक चांदा शाखा में चोरी के दो अपराधी इट्टू मंडल (32 वर्ष) और सोपन रजक (30 वर्ष) को ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस ने साहिबगंज जिले से बीती आधी रात के बाद धर दबोचा है।
दोनों अपराधी को पुलिस ने गुरुवार को अहले सुबह ठाकुरगंगटी थाना हाजत में लाकर रखा। कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों अपराधी को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया है। ईट्टू मंडल साहिबगंज जिला अंतर्गत राधा नगर थाना क्षेत्र के जलवालू जीत नगर ग्राम निवासी नीरन मंडल का पुत्र है, जबकि सोपन रजक साहिबगंज जिले के राधानगर थाना अंतर्गत ही उधवा हरेराम टोला गांव के शंकर रजक का पुत्र है।
चोरी की घटना में उपयोग किया गया सोपन रजक का टाटा इंट्रा की गाड़ी भी बरामद किया गया है। इसी गाड़ी से अपराधी बैंक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आया था । थाना प्रभारी फुलेस्वर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी।
मोबाइल कॉल डाटा के आधार पर कड़ी मशक्कत करते हुए आखिरकार ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस ने साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना की पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को गाड़ी के साथ धर दबोचा।
अपराधियों कि गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फुलेस्वर सिंह सहित सहायक जफ़रान खान,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी छापेमारी में शामिल थे। ज्ञात हो कि बीते 17 नवंबर की रात दोनों अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक चांदा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
0 Response to "साहिबगंज: पंजाब नेशनल बैंक लूट कांड के दोनों आरोपित को पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment