साहिबगंज: रक्तदान ने बचाई लाचार और बेवस की जान
Sahibganj News : सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती मरीज़ लक्खी देवी के परिजनों ने एनएसएस तथा ब्लड डोनेशन हेल्पिंग हैंड्स (साहिबगंज शाखा) के प्रति आभार जताते हुए कहा कि एनएसएस एवं ब्लड डोनेशन हेल्पिंग हैंड्स जैसी समाजसेवी संगठनों की बदौलत ही लक्खी देवी जैसी अन्य बेबस, लाचार और असहाय लोगों को जीवनदान मिल पाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्खी देवी कुछ दिनों से रक्त कि कमी (एनीमिया) के कारण पीड़ित थीं।पीड़ित के परिजनों ने एनएसएस एवं ब्लड डोनेशन हेल्पिंग हैंड्स से सम्पर्क साधा और अपनी परेशानी को व्यक्त किया।
ग्रुप द्वारा इस जानकारी को संज्ञान में लेते हुए हेल्पिंग हैंड्स के सक्रिय सदस्य रक्तदाता मुकेश कुमार पासवान ने तुरंत अपना बहुमूल्य योगदान दिया, और अपने रक्त दान से मरीज को खतरे से बाहर निकाला।
एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने इन सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया तथा उज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही मरीज़ लक्खी देवी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
0 Response to "साहिबगंज: रक्तदान ने बचाई लाचार और बेवस की जान"
Post a Comment