साहिबगंज: सिध्हो कान्हू सभागार में आयोजित हुआ निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता
Sahibganj News: नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले में सोमवार को गंगा उत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन सिध्हो - कान्हू सभागार में गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न विद्यालयों के बीच निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने गंगा, उसकी पौराणिकता एवं महत्व विषय पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान साहिबगंज महाविद्यालय के छात्रों ने गंगा से जुड़ी पौराणिक कथा साझा किए, एवं लोगों से माँ गंगा की निर्मलता एवं स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
विद्यालयों के बच्चों ने बताया कि कितने वर्षों से हम गंगा का दोहन कर रहे हैं । यह कई वर्षों से मानव को मोक्ष देती आ रही है। परंतु अगर हमने मिलकर आज गंगा को नही बचाया तो आने वाले दिनों में हो सकता है भारत की सबसे बड़ी नदी या यूं कहें भारत की परंपरा रुष्ठ होकर सूख सकती है।
बच्चों ने समवेत स्वर में कहा कि गर्व की बात है कि हमारे साहिबगंज ज़िले से होकर गंगा नदी गुज़रती है। इसलिए हमें प्रयास करना होगा कि गंगा की शुद्धता सदैव बनी रहे। इसलिए हमें प्रण लेते हुए गंगा की स्वच्छता की नैतिक ज़िम्मेदारी लेनी होगी।
0 Response to "साहिबगंज: सिध्हो कान्हू सभागार में आयोजित हुआ निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता"
Post a Comment