साहिबगंज: स्लोगन प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
Sahibganj News: गंगा उत्सव के तहत मंगलवार को हुए कार्यक्रम के दूसरे दिन सिध्हो कान्हू सभागार में विभिन्न विद्यालयों को बच्चों के बीच स्लोगन लेखन एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों ने ("छोड़ो करना अब से पाप, आओ मिलकर करें गंगा को साफ),एवं (गंगा हमारे जीवन में है बहुत खास, आओ मिलकर करें इसे बचाने का प्रयास") आदि स्लोगन तथा कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में -
•प्रथम स्थान : निधि कुमारी पोखरिया स्कूल साहिबगंज,•दूसरा स्थान : कनक लता साहिबगंज कॉलेज,
•तीसरा स्थान : अतुल आनंद प्रोविडेंस स्कूल साहिबगंज,ने प्राप्त किया।
0 Response to "साहिबगंज: स्लोगन प्रतिभागी हुए पुरस्कृत"
Post a Comment