झारखंड: जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी, लोग हो रहे परेशान
Sahibganj News : झारखंड के सिमडेगा जिले के कई प्रखंडों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है. जंगली हाथियों ने मुख्य रूप से ठेठईटांगर ,जलडेगा , बानो , कोलेबिरा थाना के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा रखी है.
जंगली हाथियों ने दर्जनों एकड़ खेत में लगी धान की तैयारी फसल को नुकसान पहुंचा दिया. वहीं, खेतों से कटाई करके खलिहान में रखे गए धान को भी हाथियों ने अपना निवाला बना कर बर्बाद कर दिया.
कई घरों को ध्वस्त करने के साथ ही जंगली हाथियों ने सब्जी के बागान केला के वृक्ष सहित घरों को भी ध्वस्त कर घर में रखे सामान को पूरी तरह से अपने पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया. घटना की सूचना पर वन विभाग के लोग जाते हैं मुआवजा का आश्वासन देकर चले आते हैं.
पिछले दिनों ग्रामीणों ने बानो में जंगली हाथी भगाओ की मांग पर रोड जाम भी किए थे किंतु इसका कोई असर वन विभाग पर नहीं पड़ा. जंगली हाथी अब भी जलडेगा, ठेठईटांगर, कोलेबिरा तथा बानो प्रखंड इलाको में अपना उत्पात लगातार मचा रहे हैं. ग्रामीण भय के साए में जीने को विवश है वहीं उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है.
0 Response to "झारखंड: जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी, लोग हो रहे परेशान"
Post a Comment