झारखण्ड: प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी दोनों की शादी
Sahibganj News : झारखंड के गुमला जिले में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा देने का मामला प्रकाश में आया है. मामला बसिया थाना क्षेत्र के कुसुमटोली गांव का है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को तुकई गांव निवासी सुखदेव सिंह का पुत्र मनीष सिंह बसिया कुसुमटोली में रहने वाले स्व संजय होबो की बेटी प्रक्कुला होबो से मिलने पहुंचा था. फिर ग्रामीणों ने \ दोनों को मिलते रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी करा दी गई.
0 Response to "झारखण्ड: प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी दोनों की शादी"
Post a Comment