घर वाले ने जींस-टी-शर्ट पहनने से मना किया तो 13 साल की नाबालिक ने फांसी लगाकर दी जान
Sahibganj News: पापा-मम्मी द्वारा जींस व टी-शर्ट पहनने से मना करने के बाद एक 13 साल की स्कूली छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुमला सदर थाना के पहाड़ पनारी गांव की है.
घटना को लेकर एक ओर जहां पूरे इलाके के लोग शॉक्ड हैं वहीं मृतका के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. नाबालिक लडकी ने अपने ही घर के अंदर फांसी लगा ली. पुलिस को घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिली.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में मृतका के पिता अमर नायक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ससुराल घाघरा प्रखंड के तेंदार गांव जा रहे थे. यह गांव घोर उग्रवाद प्रभावित है.
गांव का माहौल भी ठीक नहीं है. इधर, लगातार लड़कियों के साथ कुछ न कुछ हो रहा है. इसलिए उसने अपनी बेटी को जींस की जगह साधारण कपड़े पहनने की बात कही थी. इसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली.
0 Response to "घर वाले ने जींस-टी-शर्ट पहनने से मना किया तो 13 साल की नाबालिक ने फांसी लगाकर दी जान"
Post a Comment