पत्नी ने दूसरी बेटी को दिया जन्म, पति ने घर में फांसी लगाकर दी जान
Sahibganj News : झारखंड के दुमका शहर के शिवपहाड़ चौक निवासी सीआरपीएफ के जवान राजकुमार दत्ता (30) ने अपने आवास में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार को दोपहर के करीब 12.30 बजे हुई.
गया में पदस्थापित राज कुमार दत्ता का हाल में छत्तीसगढ़ में तबादला हो गया था। छत्तीसगढ़ में योगदान से पहले वह अपने घर दुमका आ गया था। सीआरपीएफ के जवान की पत्नी ने इसी दीपावली को दूसरी बेटी को जन्म दिया है। वह अभी भारती अस्पताल में ही भर्ती है.
मंगलवार को दोपहर राजकुमार दत्ता अपनी पत्नी को अस्पताल में खाना पहुंचा कर आया और अपने माता-पिता को अस्पताल भेज दिया. छोटा भाई अपनी स्टेशनरी की दुकान में था। घर पर कोई नहीं नहीं था. प्रथम तल्ला पर उसने अपने कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी.
करीब एक बजे जब छोटा भाई प्रथम तल्ला पर पहुंचा तो अपने भाई को फांसी से लटकता देखा. उसके होश उड़ गए. उसने अपने माता-पिता और आसपास के लोगों को बुलाया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. टाउन थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा.
फिलहाल जवान राजकुमार दत्ता के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल रहा है. उसने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. पहले से उसे एक बेटी थी. मुहल्ले में चर्चा है कि अब दूसरी बेटी हो जाने से वह दुखी था. दूसरी ओर जवान के पिता सुकुमार दत्ता का कहना है कि उसके पुत्र राज कुमार छत्तीसगढ़ जाने के लिए तैयार नहीं था.
पहले वह जम्मू कश्मीर में पदस्थापित था। कुछ दिनों पहले ही उसकी गया जिला से पोस्टिंग हुई थी. इसके बाद छत्तीसगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया. छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र में स्थानांतरित होने पर वह नाखुश था. वह गया से सीधे घर आ गया.
इधर दुमका नगर थाना के थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने बताया कि सीआरपीएफ जवान ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. उसके परिवार के लोगों ने बयान दिया है कि उसे किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसने किस कारण से आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं है. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पत्नी ने दूसरी बेटी को दिया जन्म, पति ने घर में फांसी लगाकर दी जान"
Post a Comment