पुल से 20 फीट नीचे गिरी अनियंत्रित कार, महिला की मौत के साथ दो बच्चे घायल
Sahibganj News : धनबाद में तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित बांका पुल से बुधवार सुबह एक कार नीचे गिर जाने का मामला प्रकाश में आया है. करीब 20 फीट नीचे गिरने से कार सवार एक महिला की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चे जख्मी हो गए.
कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं, क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया. कार सवार बेंगाबाद (गिरिडीह) से धनबाद की ओर जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार परिवार मूलत मिहिजाम का रहने वाला है. कार में दंपती और उनके तीन बच्चे बैठे थे. कार संतोष मंडल चला रहे थे. जैसे ही कार बांका पुल पर पहुंची, अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी. हादसे में संतोष मंडल की पत्नी की मौत हो गई है.
दरअसल, पुल पर काम चल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि रास्ता ठीक से ना दिख पाने की वजह से कार पुल से नीचे गिरी. हादसे में संतोष मंडल को हल्की चोटें आई है. वहीं, उनके दोनों बच्चे जख्मी हो गया हैं.
0 Response to "पुल से 20 फीट नीचे गिरी अनियंत्रित कार, महिला की मौत के साथ दो बच्चे घायल"
Post a Comment