साहिबगंज: ज़हर खाकर विवाहिता ने दी जान
Sahibganj News : जिला के राजमहल थाना क्षेत्र के भैसमारी निवासी पुनिया देवी पति सूरज मंडल ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।मामले की जानकारी देते हुए मृतक स्व. पूनिया देवी के पति सूरज मंडल ने बताया कि तकरीबन 18 माह पूर्व ही हमारा विवाह पुनिया देवी से हुआ था।
और सबकुछ ठीकठाक ही चल रहा था। दोपहर के समय हम खेतों में काम पर गये हुये थे। उसी दौरान सूचना मिली कि घर के अंदर से पत्नी की चीखने की आवाज आ रही है। उस समय दिन के तकरीबन तीन बजे होंगे। जब वहां पहुँच कर सभी लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पाया कि पत्नी पुनिया देवी के मुँह से झाग निकल रहा था।
तत्काल गांव के ही एक डॉक्टर को बुलाया गया।जिसने उसकी नाड़ी देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, साथ ही पास में ही एक जहर की बोतल पाई गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। थानेदार चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या ?
0 Response to "साहिबगंज: ज़हर खाकर विवाहिता ने दी जान"
Post a Comment