साहिबगंज : मानवाधिकार दिवस को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
Sahibganj News : मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर सिद्धो- कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिए डॉ. रणजीत कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
जिसमें तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। मानवाधिकार दिवस को लेकर भाषण, पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। भाषण प्रतियोगिता का टॉपिक कोविड- 19 महामारी का मानव अधिकार पर प्रभाव, पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम ह्यूमन राइट रखा गया था।
क्विज प्रतियोगिता डिजिटल प्लेटफार्म जूम एप पर हुई। सभी प्रतियोगिताओं में साहिबगंज महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रा सबीहा नाज़, पायल कुमारी, मौसम कुमारी, सुकृति, अनामिका, खुसीलाल, बेंसीय, शांति मुर्मू , विनय टुडू, सहित एक दर्जन से अधिक छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि मानवाधिकार को लेकर छात्रों ने मजदूरों को विशेष रुप से फ़ोकस किया। साथ ही उनकी विभिन्न समस्या के प्रति ध्यानाकर्षण कराया।श्री सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में आर्थिक रूप से सबसे अधिक मानवाधिकार प्रभावित हुआ है।
गरीब, मजदूर एवं छात्र, रोजगार, महिला व खिलाड़ी निजी स्कूल अधिक प्रभावित रहे हैं। पठन-पाठन व यातायात पर विशेष प्रभाव पड़ा है, जो कि मानवाधिकार के मौलिक अधिकार को प्रभावित करने वाले कारक हैं। प्राइवेट स्कूल के शिक्षक कर्मियों को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। कुल मिला कर रोजगार, शिक्षा स्वस्थ व खेल को सबसे अधिक नुकसान हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति एवं वर्गों को भी सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने का अधिकार मानवाधिकार ने दिया है।ज्ञात हो कि इस वर्ष का मानवाधिकार दिवस का विषय COVID-19 महामारी से संबंधित है, और मानवाधिकारों की प्राप्ति के प्रयासों के लिए मानव अधिकारों को सुनिश्चित करके बेहतर वापसी बनाने की आवश्यकता पर केंद्रित है।
0 Response to "साहिबगंज : मानवाधिकार दिवस को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन"
Post a Comment