भारत में कब लांच होगी JIO 5G ? यहाँ देखिये मुकेश अंबानी ने क्या कहा


India : भारत में 5G लौंच होने के आसार दिखने लगे है, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि अगले साल जून के बाद Reliance JIO अपनी 5G सेवा लांच करेगा. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC-2020) के दौरान मुकेश अंबानी ने भारत में 5G प्लान के बारे में बताई.
भारत में कब लांच होगी रिलायंस JIO 5G ? यहाँ देखिये मुकेश अंबानी ने किया कहा
मुकेश अंबानी ने कहा कि JIO भारत में 2021 के Second Half में 5G लेकर आएगा. ये भारत में ही बने नेटवर्क, हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कॉम्पोनेंट्स का होगा. इस दौरान मुकेश ने सरकार को चार सलाह भी दी हैं.

300M 2G कर रहे हैं इस्तेमाल :

मुकेश अंबानी जानकारी देते हुवे कहा कि भारत में अभी भी 300 मिलियन मोबाइल यूज़र्स 2G का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन यूज़र्स को अफोर्डेबल स्मार्टपोन्स दिलाने के लिए तत्काल पॉलिसी और स्टेप्स लेना होगा.
साथ ही मुकेश अंबानी के मुताबिक़ भारत दुनिया के बेस्ट डिजिटली कनेक्ट देशों में से एक है. ऐसे में लीड को बरकरार रखने के लिए जल्द 5G लाने की पॉलिसी स्टेप्स पर काम करना होगा.
उन्होंने इस दौरान रिलायंस जियो की उपलब्धियों के बारे में भी बताया और कहा है कि 20 स्टार्टअप पार्टनर्स हैं जो वर्ल्ड क्लास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, फिनांशियल सर्विस और न्यू कॉमर्स के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "भारत में कब लांच होगी JIO 5G ? यहाँ देखिये मुकेश अंबानी ने क्या कहा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel