साहिबगंज: राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर एनएसएस ने भोपाल गैस त्रासदी को किया याद


Sahibganj News : राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा साहिबगंज  महाविद्यालय में विमर्श गोष्ठी एवं संकल्प शपथ समारोह का आयोजन  किया गया। विमर्श गोष्ठी का विषय 'वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए जन जागरूकता' रखा गया  था।

साहिबगंज: राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर एनएसएस ने भोपाल गैस त्रासदी को किया याद

समारोह के मुख्य अतिथि साहिबगंज महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन, प्रदुषण का सबसे बड़ा कारण है। भोपाल गैस त्रासदी पूरी मानवता के लिए एक सीख है। 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे भू - वैज्ञानिक पर्यावरणविद, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह  ने कहा कि सरकार व शासन को प्रकृति, फ्रेंडली पर्यावरण, संरक्षण,  वायु, जल व ध्वनि, मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाना होगा। 

प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि  पत्थरों के अत्यधिक दोहन से प्रदुषण का खतरा बना हुआ है। प्रो. अनु सुमन बाड़ा ने कहा कि कुछ इलाकों में उड़ती धूलकण बीमारियों को आमंत्रित कर रही हैं। भोपाल गैस त्रासदी मिस मैनेजमेंट व अनदेखी का नतीजा था। 


ठीक इसी प्रकार अगर साहिबगंज में पत्थर उधोग को कंट्रोल नहीं किया गया तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से लैस पहाड़ व गंगा के बीच बसा साहिबगंज आज प्रदूषण की जद में है। 

हमें उपयोग व दोहन के बीच फर्क को समझना होगा। कारोबार को लेकर कोई विरोधाभास नहीं है, लेकिन अत्यधिक दोहान व अनदेखी का हमें विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी, इस बात को समझे, कि निपुणता में चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। 

मानव के लिए सृष्टि की रचना की गयी है,लेकिन मानव आज इसे अपने हाथों से बर्बाद करने पर तुला है। 
प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर श्री सिंह ने कहा कि  जन जागरूकता, जन भागीदारी, जन अभियान व जन जिम्मेदारी से इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। 


सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युवा शक्ति को आगे आना चाहिए। प्रदूषण मुक्त शहर व गांव, इको फ्रेंडली, नेचर फ्रेंडली तभी होगा जब हम अपनी जीवन शैली को प्रकृति व पर्यावरण के अनुरूप ढालेंगे।
नमामि गंगे शोधकर्ता एकता शर्मा ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी इस बात का सबूत है कि जब मानव, प्रकृति से  छेड़छाड़ करता है तो ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, जो किसी के कंट्रोल में नहीं आती है। 

भोपाल में आज भी उस जगह पर पैदा होने वाले बच्चों में किसी ना किसी प्रकार की विकृति पाई जाती है। आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने स्तर पर कोशिश करना चाहिए कि हमारी वजह से पर्यावरण पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े। इसके लिए सभी लोगो को जागरूक करके पर्यावरण के साथ जुड़ाव ज़रूरी है।


समारोह का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनूप सुमन बाड़ा ने किया। कार्यक्रम में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण की शपथ भी ली। मौके पर प्रोफेसर प्रसनजीत कुमार दास, छात्र दीपांजलि, कनक, अंजलि, ज्योति, सुनील, विनय टुडू व अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर एनएसएस ने भोपाल गैस त्रासदी को किया याद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel