बस के छत पर बैठ कर जा रहे थे बाराती, इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से दूल्हे के चाचा और जीजा की मौत
Sahibganj News : बस के छत पर सफ़र करना कितना जयादा आपको मौत के करीब ले जाता है इस बात की कोई संभावना नहीं, एक ऐसा ही घटना घटित हुआ है. जानकारी के अनुसार झारखण्ड के पलामू जिले ,में बस की छत पर बैठकर बाराती जा रहे थे.
बारात बस से चतरा के इमामगंज जा रही थी, कुछ लोग बस के छत पर जा बैठे, इसी क्रम में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दूल्हे के चाचा और जीजा की मौत हो गई. घटना मनातू थाना क्षेत्र के जमुआ पुल के पास हुई था. हादसे की सूचना के बाद तरहसी थाना क्षेत्र के परसावा गांव में दूल्हे के घर शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
इधर, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में मुनारिक महतो (55) और शंकर कुमार (32) शामिल हैं. सावधान रहिये, जरा सी गलती आपके जान पर बन सकती है.
0 Response to "बस के छत पर बैठ कर जा रहे थे बाराती, इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से दूल्हे के चाचा और जीजा की मौत"
Post a Comment