रांची में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, दवा उद्योग को बढ़ाने के लिए खुलेगा फार्मा पार्क


Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में आइटी, उद्योग विभाग व परिवहन विभाग की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जो उद्योग ज्यादा रोजगार सृजन करेंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. 

रांची में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, दवा उद्योग को बढ़ाने के लिए खुलेगा फार्मा पार्क

उन्होंने राज्य में साइकिल मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग लगाने की बात भी कही. इसके लिए प्रस्ताव मंगाने का निर्देश दिया.मौके पर मुख्यमंत्री को उद्योग सचिव ने जानकारी दी कि रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर व फार्मा पार्क और नामकुम में आइटी टावर बनाने का प्रस्ताव है.

फार्मा पार्क में दवा उद्योग को विकसित किया जायेगा. सीएम ने खाद्य प्रसंस्करण, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने और बाजार भी उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ ही मिट्टी के बरतन को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है.

साथ ही राज्य में उद्योग लगे और निवेशक आयें, इसके लिए इंडस्ट्रीज प्रोमोशन की टीम बनाने का निर्देश दिया है. यह टीम दूसरे राज्यों व विदेशों में जाकर नयी तकनीक आधारित औद्योगिक इकाइयों का स्टडी करेगी. साथ ही राज्य में कैसे उन उद्योगों को लगाया जाये इसका ब्लूप्रिंट भी तैयार करेगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to " रांची में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, दवा उद्योग को बढ़ाने के लिए खुलेगा फार्मा पार्क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel