ब्लड डोनेशन सोसायटी की बैठक अस्पताल में हुई आयोजित
Sahibganj News : ब्लड डोनेशन सोसायटी की बैठक कोर्ट रोड स्थित झुमावती अस्पताल के प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मो. शाहबाज आलम की अध्यक्षता में की गई।
यह सोसाइटी के लिए गर्व की बात है, कि अधिक से अधिक संख्या में स्वयंसेवक एवं नौजवान रक्तदान की इस मुहिम में जुड़ रहे हैं। उन्होंने सोसाइटी के विविध कार्यों की रूपरेखा एवं रक्तदान के महत्व के विषय में विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।
सचिव मो.सद्दाम हुसैन ने बताया की सोसाइटी का क्रियाकलाप रक्तदान के विषय में बहुत ही सराहनीय है। रक्तदान के विषय में समाज के लोग भयभीत हैं, लोगों में जागरूकता का अभाव है,
इसलिए ब्लड डोनेशन सोसायटी जगह-जगह शहर में रक्तदान जागरूकता शिविर का भी आयोजन करेगी, जिसमें लोगों को रक्तदान के विषय में आवश्यक जरूरी तथ्यों से अवगत कराया जाएगा।
झुमावती अस्पताल के प्रबंधक व डोनेशन सोसाइटी के कार्यकारिणी श्री राजेश सिंह ने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से रक्तदान का कार्य बेहद ही जोरों से किया जा रहा है। यह युवाओं में मौजूद स्फूर्ति को दर्शाता है। इसी को देखते हुए उन्होंने अपने अस्पताल से हर संभव लोगों की मदद करने की बात कही।
वहीं सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य अनुराग राहुल ने बताया कि बीते कोरोना काल में सदर अस्पताल साहिबगंज में सोसायटी के बहुत सारे सदस्यों ने रक्तदान किया है,
इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दिया। वहीं सक्रिय सदस्य विकास कुमार गुप्ता ने युवाओं को रक्तदान करने के बहुत सारे फायदे एवं तथ्यों पर भी प्रकाश डाला साथ ही सोसाइटी को किस प्रकार सशक्त व सुचारू रूप से चलाया जाए इसके लिए उन्होंने कई प्रस्ताव भी रखा।
वहीं सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य असगर अंसारी ने बताया कि सोसाइटी के क्रियाकलापों को बेहतर बनाने हेतु कार्यकारिणी समीक्षा बैठक में कई प्रस्ताव लिए गए।
राजमहल प्रखंड के ब्लड डोनेशन प्रभारी आकिब जावेद ने सुझाव देते हुए बताया कि ब्लड बैंक में सोसाइटी के रक्त आपूर्ति में बहुत सारे लोगों को ब्लड बैंक का सहारा लेना पड़ता है
और ब्लड बैंक की ओर से रक्त दाताओं को रक्तदाता कार्ड मिलना चाहिए, ताकि रक्तदाता जो स्वयं दूसरे के जान बचाने में अपने बहुमूल्य रक्तदान करते हैं उन्हें या उनके परिजन को रक्त ब्लड बैंक के सहारे मिल सके।
सक्रिय रक्तदाता श्री स्टेफेन मुर्मू ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग रक्तदान के विषय में जागरूक हो रहे हैं , हालांकि सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं अभी तक उन्नत रूप से नहीं पहुंच पा रही है, और आदिवासी सुदूर क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन सोसाइटी के कार्यकर्ता रक्तदान के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
मौके पर निदेशक अमन कुमार होली ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि हम प्रयोगशाला की तरह हैं।जैसे फैक्ट्रियों में दवाइयों एवं वैक्सीन का निर्माण तो कर सकते हैं,
लेकिन रक्त की उपलब्धता केवल रक्तदाता के द्वारा दिए गए रक्तदान से ही की जा सकती है, इसलिए रक्तदान महादान कहा जाता है। बता दें कि रक्त की आवश्यकता आए दिन प्राय: हरेक लोगों को पड़ती है।
मुख्यता, सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को, थैलेसीमिया, कैंसर, प्रसव के दौरान महिलाओं को रक्त की आपूर्ति जल्द से जल्द हो सके, इसके लिए युवाओं को जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने - अपने विचार रखे, जिनमें विष्णु कुमार, गोलू कुमार, हैदर अली रजा, रंजीत कुमार सिंह, श्री विजय वर्मा, नदीम उल हक, मो. मुस्तकीर, मो. शाकिर अली, सुभाष कुमार एवं मो. आजाद अंसारी शामिल थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "ब्लड डोनेशन सोसायटी की बैठक अस्पताल में हुई आयोजित"
Post a Comment