साहिबगंज : अवैध वसूली एवं ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसपी
Sahibganj News : पुलिस लाइन मैदान स्थित पुलिस आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी में आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपने पुलिस सहयोगियों पर जमकर बरसे। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने हाल के दिनों में ड्यूटी के प्रति लापरवाही को लेकर जम कर नाराज़गी जताई।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर अब लाइन हाजिर नहीं बल्कि सीधे कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कई मामलों की समीक्षा करते हुए अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने रेड वारंटियों को गिरफ्तार करने लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया,साथ ही गोष्ठी में एसपी ने पिछले दिनों दो हत्यारोपी के न्यायालय में पेशी से पहले फरार हो जाने के मामले की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अगली बार ऐसी किसी भी प्रकार की घटना बर्दास्त नहीं की जाएगी।जिला कप्तान ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने का निर्देश दिया।
मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष पांडे, प्रणीत पटेल, कोटलपोखर थाना प्रभारी राम हरीश निराला, राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, बरहरवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, रांगा थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, बोरियो थाना प्रभारी लव कुमार सहित जिले के अन्य थाना प्रभारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज : अवैध वसूली एवं ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसपी"
Post a Comment