भागलपुर से मिर्जाचौकी तक NH-80 निर्माण का रास्ता साफ


Jharkhand / Bihar : भागलपुर जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक एनएच-80 के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 57 किमी सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी को सौंप दी है।

भागलपुर से मिर्जाचौकी तक NH-80 निर्माण का रास्ता साफ

971 करोड़ की लागत से मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच 98 किमी सड़क का निर्माण होना है। प्रथम चरण में भागलपुर के जीरोमाइल से मिर्जाचौकी और दूसरे चरण में मुंगेर से नाथनगर स्थाई बाइपास मोड़ तक सड़क बनेगी। पहले चरण में बनने वाली सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर पुल निर्माण निगम ने तीन दिन पूर्व एनएच विभाग को सौंप दी थी।

57 किमी सड़क दस मीटर चौड़ी की जाएगी। इस मार्ग में मसाढ़ू पुल का भी निर्माण होगा। पीसीसी (सीमेंट, छर्री, छड़) सड़क बनेगी। दोनों ओर फुटपाथ बनेगा। घोघा और कहलगांव में गोलंबर बनेगा। 55-60 कलभर्ट का निर्माण होना है। सड़क एक मीटर यानी तीन फीट ऊंची की जाएगी, जिसमें 575 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


विभागीय अधिकारियों के अनुसार दूसरे चरण में मुंगेर से नाथनगर स्थाई बाइपास 42 किलोमीटर सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर)  बनाने की दिशा में पहल की जाएगी। 41 किलोमीटर सड़क निर्माण में 366 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन कुमार पांडे ने बताया कि जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक बनने वाली सड़क की डीपीआर को मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अगले साल मार्च-अप्रैल से सड़क निर्माण शुरू करने की योजना है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
sanjay kumar dhiraj

0 Response to "भागलपुर से मिर्जाचौकी तक NH-80 निर्माण का रास्ता साफ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel