जंगल में मिला 10 लाख के इनामी नक्सली का शव, गोली मारकर...
Jharkhand : लावालौंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 10 लाख के एक इनामी नक्सली परमजीत दास का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार उसकी हत्या गोली मारकर की गई है. शव सिलदाग पंचायत स्थित नावाडीह गांव के पास सुथाय जंगल से बरामद किया गया.
परमजीत दास उर्फ सोनू JJMP संगठन का सुप्रीमो माना जाता था. इससे पहले वो भाकपा माओवादियों का जोनल कमांडर था. वहीं, पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई. आशंका जाहिर की जा रही है कि आपसी रंजिश में परमजीत की हत्या की गई है.
0 Response to "जंगल में मिला 10 लाख के इनामी नक्सली का शव, गोली मारकर... "
Post a Comment