ब्लड डोनेशन सोसायटी ने किया गरीबों के लिए वस्त्र संग्रह
Sahibganj News : ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत आसपास एवं दूरदराज के इलाकों में ठंड से बचने हेतु गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वस्त्र संग्रह कार्यक्रम, सोसायटी के अध्यक्ष मो.शाहबाज आलम द्वारा चलाया गया।
वहीं मौके पर अध्यक्ष शाहबाज आलम ने बताया कि यह मुहिम कड़ाके की ठंड को देखते हुए किया जा रहा है,जिससे क्षेत्र के गरीब, असहाय कुनबे को कुछ मदद मिल सके।साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुहिम के प्रारंभ करते समय ही कई लोगो ने वस्त्र दान किए और जरुरतमंद लोगो को वस्त्र दान भी किया गया है।
सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य शादाब अंसारी ने बताया कि वस्त्र संग्रह का मूल मकसद ठंड से बचने हेतु लोगों के लिए जरूरी कपड़े मुहैया कराना है, और इस दिशा में प्रखंड वासियों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाभाव व सहभागिता दिखाई है। सैकड़ों घरों से पुराने और जरूरतमंदों के उपयोग में लाने हेतु वस्त्रों का दान किया गया है।
बता दें कि ब्लड डोनेशन सोसायटी के माध्यम से बीते कोरोना काल से अब तक ना सिर्फ 80 से अधिक जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कराया जा चुका है,अपितु जरूरतमंदों और भूखों के लिए भोजन, वस्त्र व रहने के लिए जरूरतमंद और दूरदराज इलाकों में रैन बसेरा व टेंट भी लगवा कर लोगों की सहायता की जा रही है।
कार्यकारिणी सदस्य अनुराग राहुल ने बताया कि यह संस्था आज बड़ी तेजी से गति कर रही है। जिला के बरहेट,बोरियो, बांझी, छोटी कोदरजन्ना, राजमहल , तीन पहाड़, महागामा, गोड्डा, पाकुड़, देवघर, भागलपुर आदि क्षेत्रों से भी 400 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं,जो मानवता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
इस कार्य के लिए जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों और सदस्यों ने वस्त्र संग्रह की अनूठी पहल को काफी सराहा है। ब्लड डोनेशन सोसायटी बरहेट की ओर से किये गये वस्त्र दान अभियान में अध्यक्ष शाहबाज आलम, सादाब आलम, अभिनाश वर्मा, टीपू सुल्तान, राम नारायण ,शफीक अंसारी आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "ब्लड डोनेशन सोसायटी ने किया गरीबों के लिए वस्त्र संग्रह"
Post a Comment