झारखंड: डायन का आरोप लगा कर बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
झारखंड के गुमला में डायन का आरोप लगा कर एक बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोयनारा गांव में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला पर डायन का आरोप लगा कर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई.
घटना शुक्रवार की रात की है. बुजुर्ग महिला का शव गांव से दूर मैनेजर डैम के पास से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव अपने कबजे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, मृतका बुजुर्ग महिला के बेटे ने गांव के ही एक व्यक्ति और उसके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामके की छान बीन कर रही है.
0 Response to "झारखंड: डायन का आरोप लगा कर बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या"
Post a Comment