नये साल में शुरू होंगी नियुक्तियां, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JPSC व JSSC को दिये ये निर्देश
Sahibganj News : राज्य के युवाओं के लिये अगला साल खुशियों भरा हो सकता है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग के साथ साथ झारखंड लोक सेवा आयोग विभिन्न पदों के लिये विज्ञापन जारी करेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार से शुरू हुई समीक्षा बैठक में विभाग को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिये.
इसके अलावे योजना-सह-वित्त विभाग की भी समीक्षा उन्होंने की. समीक्षा के दौरान उन्होंने नियुक्तियों से संबंधित प्रतियोगिता-परीक्षाओं का आयोजन समय पर कराये जाने का आदेश दिया. जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्रों के लंबित आवेदनों का जल्दी से निपटारा करने की भी बात कही. वाणिज्य कर विभाग को राजस्व को दोगुना करने को कहा.
समीक्षा बैठक में सीएस सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त के के खंडेलवाल, योजना सह वित्त विभाग की सचिव हिमानी पांडेय, वाणिज्य कर विभाग की सचिव वंदना डाडेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "नये साल में शुरू होंगी नियुक्तियां, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JPSC व JSSC को दिये ये निर्देश"
Post a Comment