मानवता के हित में काम कीजिए, गरीबों के लिए वस्त्र दान कीजिए
Sahibganj News : ब्लड डोनेशन सोसायटी बरहेट शाखा की ओर से कडाके की ठंड को देखते हुए बरहेट बाजारों से बुधवार को माइककिंग के जरिए गरीबों के लिये पुराना कपड़ा इकट्ठा किया गया।वहीं सोसायटी के कार्यकारणी सदस्य सादाब आलम ने बताया की अब तक हमारे पास गरीबों के लिये बहुत सारे पुराने कपडे जैसे जैकेट, स्वेटर,कम्बल,टोपी,मफलर जमा हुआ है,
जिसे गरीब और जरूरमंद को निःशुल्क वितरित किया गया।यह गर्व की बात है की बरहेट बाजार के लोग इस मुहीम में जोर - शोर से हिस्सा ले रहे हैं।वहीं सोसायटी के अध्यक्ष शाहबाज आलम ने कहा की बरहेट सप्ताहिक हाट में निःशुल्क गरीबों के लिये पुराने कपडे की दुकान ब्लड डोनेशन सोसायटी के बैनर तले लगाया जाएगा,
जिससे गाँव देहात से आये हुए गरीब लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।साथ ही अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है की यदि आपके क्षेत्र में भी कोई ऐसे गरीब लोग हैं, जिनके पास इस कडाके की ठंड मे जाड़े का कपड़ा नही है तो आप सभी इस तरह की मुहीम में हमारे साथ मिलकर काम कर सकते हैं,और जरूरमंद को वस्त्र दान कर नेकी का काम कर सकते हैं।
मौके पर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य अनुराग राहुल ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य में गरीब असहाय, लाचार एवं भूखे लोगों को एक जनवरी के दिन वनभोज कराया जाएगा।वहीं सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने ठंड से राहत हेतू जिला प्रशासन से गरीबों के लिए कम्बल एवं अलाव जलाने की मांग की है।सोसाइटी के इस नेक कार्य के लिए गरीब तबके के लोगों ने साधुवाद दिया है।
0 Response to "मानवता के हित में काम कीजिए, गरीबों के लिए वस्त्र दान कीजिए"
Post a Comment