घाटी में पलटी अनियंत्रित बस, पीछे से आ रही कार दबी...


Jharkhand : झारखंड के रामगढ में अनियंत्रित बस घाटी में पलट गई और पीछे से आ रही कार उसमे दब गई, और साथ ही गाड़ियों को बचाने में ट्रक भी चट्‌टान से टकरा जाने का मामला प्रकाश में आया है.

घाटी में पलटी अनियंत्रित बस, पीछे से आ रही कार दबी...

जानकारी के अनुसार रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित केंझियाघाटी में बुधवार की सुबह तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में दो दर्जन लोगों को चोट आई है, जिसमे एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया.

हादसा घाटी में एक बस के पलट जाने से हुआ. बस के पलटते ही पीछे से आ रही क्रेटा उसके नीचे दब गई. इसी बीच सामने से आ रहा ट्रक, बस को बचाने के चक्कर में चट्‌टान से जा टकराया. हादसे में बस में सवार 20 यात्री, क्रेटा कार सवार दो और ट्रक का खलासी जख्मी हो गए.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवल ट्रेवल नामक AC बस धनबाद से रांची जा रही थी। जैसे ही वो केंझियाघाटी में पहुंची, तीखा मोड़ होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान पीछे से आ रही क्रेटा कार बस से टकराई और उसके नीचे दब गई.

लोग कुछ समझ पाता कि तभी सामने से आ रहा ट्रक, बस को बचाने के दौरान सड़क किनारे चट्‌टान से टकरा गया. इस दुर्घटना में ट्रक का खलासी लोहरदगा निवासी आशिफ केबिन में बुरी तरह से फंस गया. जिसे बाहर निकालने के लिए ट्रक को काटना पड़ा. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "घाटी में पलटी अनियंत्रित बस, पीछे से आ रही कार दबी..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel