झारखंड : गांव में थाना प्रभारी ने किया शांति समिति की बैठक


Jharkhand : गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र, बाजितपुर गांव में मेहरमा थाना प्रभारी कश्यकप गौतम ने शांति समिति की बैठक आयोगित की. बैठक में प्रभारी ने कहा कि ग्रिवियश जैसे मेटर में बहुत कम उम्र के लोगो को देखा जाता है जो कि गलत रास्ते पर उतर जाते है.

झारखंड : गांव में थाना प्रभारी ने किया शांति समिति की बैठक

जब लोगो का पढ़ने-लिखने का समय रहता है तो उसी समय लोग लूटकांड व हत्याकांड व गैंगरेप जैसे मामले में संलिप्त हो जाते है जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य बर्वाद हो रहा है. साथ ही कहा कि अगर किसी व्यक्ति को किसी गलत काम को करते हुए देखे तो तुरंत 100 डायल पर सूचना दे.

या फिर शक्ति ऐप का उपलोग करे, थाना प्रभारी ने बताया कि शक्ति ऐप को लॉन्च करके बहुत अच्छा कार्य किया गया है शक्ति ऐप से बहुत से अपराध पर नियंत्रण हो रहा है. थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने यह भी कहा कि कही एक्सीडेंट अगर रास्ते मे होते देखे तो तुरंत एम्बुलेंस को 108 लगाकर बुलाए,


और साथ ही थाना प्रभारी को सूचित करें थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि पुलिस की हमेशा मदद करे जिससे अपराध पर नियंत्रण हो इस मौके थाना के सबइंस्पेक्टर ताराचंद यादव व गांव के मुखिया व ग्रामीण कार्यकर्ता नीतीश ओझा उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "झारखंड : गांव में थाना प्रभारी ने किया शांति समिति की बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel