हमले के बाद बोले जेपी नड्डा, 'मां दुर्गा ने मेरी मदद की'
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर कोलकाता के करीब पथराव हुआ है। इस पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं कई बीजेपी नेताओं को भी चोट आई हैं।
जेपी नड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा "ये लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय हमले में घायल हुए हैं। काफिले में ऐसी कोई कार नहीं है जिस पर हमला न किया गया हो। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में जा रहा था। पश्चिम बंगाल में इस अराजकता और असहिष्णुता का अंत होना चाहिए।"
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ डायमंड हॉर्बर जा रहे थे। इसी दौरान कोलकाता के करीब 12 बजे दक्षिण में 24 परगना में उनके काफिले पर हमला हो गया। डायमंड हॉर्बर तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का लोकसभा क्षेत्र है।
बीजेपी नेताओं का काफिला जा रहा था इसी दौरान उन पर लाठी डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया गया। कुछ बीजेपी कार्यकर्ता जो बाइक से जा रहे थे उन्हें लाठियों से चोट लगी है। इसके साथ ही कुछ मीडिया के वाहनों को पर पथराव हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जिधर से बीजेपी नेताओं का काफिला गुजर रहा था उस इलाके में टीएमसी की भी रैली थी।
0 Response to "हमले के बाद बोले जेपी नड्डा, 'मां दुर्गा ने मेरी मदद की'"
Post a Comment