हमले के बाद बोले जेपी नड्डा, 'मां दुर्गा ने मेरी मदद की'


कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर कोलकाता के करीब पथराव हुआ है। इस पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं कई बीजेपी नेताओं को भी चोट आई हैं।

हमले के बाद बोले जेपी नड्डा, 'मां दुर्गा ने मेरी मदद की'

हमले के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी अध्यक्ष की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं घटना के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान दिया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि "अगर मैं सुरक्षित इस मीटिंग में पहुंचा हूं तो ये मां दुर्गा की कृपा से संभव हुआ है। पश्चिम बंगाल में गुंडाराज जारी नहीं रहने दिया जा सकता। ये जंगलराज है, प्रशासन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।

जेपी नड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा "ये लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय हमले में घायल हुए हैं। काफिले में ऐसी कोई कार नहीं है जिस पर हमला न किया गया हो। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में जा रहा था। पश्चिम बंगाल में इस अराजकता और असहिष्णुता का अंत होना चाहिए।"

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ डायमंड हॉर्बर जा रहे थे। इसी दौरान कोलकाता के करीब 12 बजे दक्षिण में 24 परगना में उनके काफिले पर हमला हो गया। डायमंड हॉर्बर तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का लोकसभा क्षेत्र है।

बीजेपी नेताओं का काफिला जा रहा था इसी दौरान उन पर लाठी डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया गया। कुछ बीजेपी कार्यकर्ता जो बाइक से जा रहे थे उन्हें लाठियों से चोट लगी है। इसके साथ ही कुछ मीडिया के वाहनों को पर पथराव हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जिधर से बीजेपी नेताओं का काफिला गुजर रहा था उस इलाके में टीएमसी की भी रैली थी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "हमले के बाद बोले जेपी नड्डा, 'मां दुर्गा ने मेरी मदद की'"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel