क्या सबको फ्री में मिलेगी Vaccine, पीएम मोदी ने कीमत को लेकर किया खुलासा?


देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही कई कंपनियों की वैक्सीन बाजार में आने के लिए तैयार हो रही है। इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की।

क्या सबको फ्री में मिलेगी Vaccine, पीएम मोदी ने कीमत को लेकर किया खुलासा?

इस बैठक में उन्होंने वैक्सीन के उत्पादन और वितरण को लेकर सरकार के रोडमैप को बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि कुछ ही हफ्तों में वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दे देंगे। इस बैठक में पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमत को लेकर भी कई बातें कहीं।

सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है। वैक्सीन की कीमत जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तय की जाएगी। 

राज्य सरकारों की भी इसमें पूरी सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक आश्वस्त हैं कि जल्द ही वो कोविड-19 वैक्सीन बनाने में सफल होंगे। अभी दुनियाभर की वैक्सीन का नाम हम सुन रहे हैं, लेकिन दुनिया की नजर हमारी सबसे सस्ती और सुरक्षित वैक्सीन पर है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से इस मामले में उनके सुझाव मांगता हूं। साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि उस पर गंभीरता से सरकार विचार करेगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "क्या सबको फ्री में मिलेगी Vaccine, पीएम मोदी ने कीमत को लेकर किया खुलासा?"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel