हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए मरीज़ का कर दिया नसबंदी, मरीज़ नेत्रहीन


देवघर : जिले में परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर अब हाइड्रोसील का ऑपरेशन करवाने आए मरीज का नसबंदी कर दिया गया है। इस मामले का पर्दाफाश देवघर जिले के सारवां प्रखंड में हुआ है और यह घटना सारवां पीएचसी का है।

हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए मरीज़ का कर दिया नसबंदी,मरीज़ नेत्रहीन

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारवां प्रखंड के मंझलाडीह गांव निवासी हीरा राणा पीएचसी में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराने आया था। इस मामले का सबसे दुखद पक्ष यह है कि हीरा राणा नेत्रहीन है। 

हीरा राणा का आरोप है कि सारवां पीएचसी में चिकित्सकों ने हाइड्रोसील के बदले नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया। नेत्रहीन मरीज जब इस शिकायत को लेकर अस्पताल गया तो अस्पताल कर्मियों ने उल्टे डांट - डपट कर मरीज को भगा दिया। न्याय नहीं मिलते देख मरीज फरियाद लेकर अब इधर- उधर भटक रहा है। 

वहीं इस मामले की जानकारी देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को मिलने पर उन्होंने कार्यवाई की बात कही है उपायुक्त ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए मरीज़ का कर दिया नसबंदी, मरीज़ नेत्रहीन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel