इस ट्रेन के रद्द होने से साहिबगंज समेत बिहार झारखंड के लोगों की बढ़ी परेशानी
फैजाबाद और सुल्तानपुर के रास्ते मालदा टाउन से दिल्ली के लिए चल रही फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल को रद कर दिया गया है । रेलवे ने संभावित कोहरे को देखते हुए दोनों रूट की फरक्का स्पेशल को मालदा टाउन से 16 दिसंबर से 31 जनवरी और दिल्ली से 17 दिसंबर से दो फरवरी तक पूरी तरह कैंसिल कर दिया है । पूर्व रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
पश्चिम बंगाल , झारखंड के साहिबगंज,पाकुड़,तीन पहाड़,बरहरवा और पूर्व बिहार के जिले भागलपुर के अलावा बांका , मंगेर लखीसराय , पटना , आरा , बक्सर जिले के यात्रियों के लिए पसंदीदा ट्रेन है । इस ट्रेन के रद होने से जिले के यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ेगी।
दरअसल , फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन लॉकडाउन से ही बंद था । अक्टूबर महीने से यह ट्रेन को कोविड स्पेशल के रूप चल रही है । अब फिर से इसे कोहरे को लेकर कैंसिल करने से यूपी, दिल्ली,झारखंड और बंगाल जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत होगी।
0 Response to "इस ट्रेन के रद्द होने से साहिबगंज समेत बिहार झारखंड के लोगों की बढ़ी परेशानी"
Post a Comment