बेटी के सामने जमीन में समा गई मां, मदद की गुहार लगाती रही बच्ची


Jharkhand : झारखंड के झरिया क्षेत्र के गोरखपुरिया कोलियरी उत्खनन एरिया में शुक्रवार सुबह जमीन धंसने से एक और महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सुबह 6 बजे की है. बताया जा रहा है कि झरिया की बस्ता कोल इंडस्ट्री आउटसोर्सिंग के पास के रहने वाली महिला का नाम कल्याणी देवी है.

बेटी के सामने जमीन में समा गई मां, मदद की गुहार लगाती रही बच्ची

झरिया में एक दिल दहला देने वाले घटना फिर सामने आई है. इस बार एक महिला जिंदा जमीन में समा गई. घटना सुबह लगभग 6 बजे की है. बताया जा रहा है कि झरिया की बस्ता कोल इंडस्ट्री आउटसोर्सिंग के पास के रहने वाली महिला का नाम कल्याणी देवी है.

बेटी के सामने जमीन में समा गई मां, मदद की गुहार लगाती रही बच्ची

उसकी उम्र 30 साल बताया गया है. सुबह शौच के लिए गई थी और अचानक महिला जमीन के धंसने से जमीन में समा गई. वह इंडस्ट्रियल एरिया में रहती थी. महिला का पति दिलीप बाउरी है.


हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद बचाव कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज हुए और उन्होंने रोड जाम कर दिया. इसके बाद राहगीरों को झाड़ू-डंडा से पीटना भी शुरू कर दिया. मृतका की दो बेटियां भी हैं. एक आठ साल की कोमल और दूसरी छह साल की दुर्गा.पति दिहाड़ी मजदूर है.

घटना स्थल पूरी तरह से फायर जोन में है. प्रबंधन ने बस्ती के पास खतरनाक क्षेत्र होने का दीवार लेखन भी किया है. यह बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इससे पहले भी कई बार जमींदोज होने की घटना घट चुकी है. इसके बाद भी एरिया खाली नहीं किया गया है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "बेटी के सामने जमीन में समा गई मां, मदद की गुहार लगाती रही बच्ची"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel