कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय के कार्यो की हुई बैठक
Sahibganj News : आज समाहरणालय स्थित सभागर में उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में कस्तूरवा गया गांधी बालिका विद्यालय से संबंधित कार्यों की समीक्ष बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय में वर्ष 2019-20 में कक्षा 06 से 08 तथा कक्षा 09 से 12 में प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा की।
इस दैरान उन्होंने सभी कस्तूरवा विद्यालयों से उनके यहां 19-20 सेशन में हुए नामांकन की जानकारी लेते हुए जहां जहां पूर्ण नामांकन नहीं हुआ है का कारण जाना। बैठक में उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के वार्डन से कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें कहा की कस्तूरवा विद्यालय में ड्रॉपआउट बालिकाओं, ग़रीब तबके एवं अनाथ बच्चों को प्राथमिकता दें ताकि वैसी बालिकाएं मुख्य धारा से जुड़ी रहें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के वार्डन को वर्ष 2021-22 सेशन के लिए प्राप्त आवेदनों की संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समन्यवय स्थापित कर स्क्रूटनी कर 07 दिनों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी वार्डन को निर्देश दिया गया की किसी भी विद्यालय में बालिकाएं ड्रॉपआउट न हों यह सुनिश्चित करें एवं उन्होंने ड्रॉपआउट हुई छात्राओं की पूरी रिपोर्ट प्रस्तूत करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने विद्यालय की स्थिति,रखरखाव, भोजन की जानकारी शिक्षकों की संख्या की समीक्षा की तथा सभी विद्यालयों में किस विषय मे शिक्षक कम हैं उनसे संबंधित समस्याओं पर चर्चा किया।
इसके अलावे उपायुक्त श्री यादव ने आगामी सेशन में एनरॉलमेंट रजिस्टर प्राप्त आवेदनो की जांच,10वीं तथा 12 वी विद्यालय संचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तथा अगली बैठक में एकाउंट एवं व्यय का पूरा ब्यौरा प्रस्तूत करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी विद्यालय के वार्डन से कहा की कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय का उद्देश्य है की गरीब अनाथ एवं ड्रॉपआउट बालिकाएं समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और उनकी शिक्षा के ज़रिए उनकी स्थिति सुधर सके ऐसे में सभी लोगों के व्यक्तिगत स्तर पर उन बालिकाओं के विषय मे सोचना होगा और विद्यालय को बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय के कार्यो की हुई बैठक"
Post a Comment