28 तथा 30 दिसम्बर को शस्त्र का सत्यापन निश्चित कराएं


Sahibganj Newsउपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने जानकरी देते हुए कहा कि जिला अंतर्गत सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र का वर्ष 2021 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

28 तथा 30 दिसम्बर को शस्त्र का सत्यापन निश्चित कराएं : उपायुक्त

जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को निर्देश दिया गया है कि अनुज्ञप्ति बुक तथा शस्त्र के साथ अपने निकटवर्ती पुलिस थाना में निर्धारित तिथि को प्रस्तुत होकर शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे।

किसी कारणवश अनुज्ञप्ति धारी28.12.2020(सोमवार) को शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं करा पाते हैं तो दिनांक 30.12.2020(बुधवार) को निश्चित रूप से उपस्थित होकर शस्त्र का सत्यापन कराएंगे। इस संबंध में उन्होंने कहा कि नगर थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को नगर थाना परिसर में कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार से करा सकते हैं।


साथ ही जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को जिरवाबाड़ी थाना परिसर में महेंद्र मांझी, अंचलाधिकारी से सत्यापित कराया जा सकता है,या मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत 28 से 29 दिसंबर 2020  मिर्जाचौकी थाना परिसर में श्रीमान मरांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी से करा सकते हैं।

इसके अलावा बोरियो थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को महेंद्र मांझी अंचल अधिकारी से भी करा सकते हैं।इसके अतिरिक्त तालझारी थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को तालझारी थाना परिसर में साइमन मरांडी अंचलाधिकारी तालझारी से भी करा सकते  हैं।

वहीं तीनपहाड़ थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर को तीनपहाड़ थाना परिसर में साइमन मरांडी अंचलाधिकारी तालझारी से करा सकते हैं।जबकि राजमहल थाना अंतर्गत 28 दिसंबर 2020 को राजमहल थाना परिसर में श्रीमती सरोजिनी एनी तिर्की अंचलाधिकारी राजमहल से करा सकते हैं।


राधा नगर थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को राधा नगर थाना परिसर में  राजेश एक्का अंचल अधिकारी उधवा से करा सकतें हैं,और बरहरवा थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को बरहरवा थाना परिसर में  समीर अल्फ्रेड मुर्मू अंचल अधिकारी से करा सकतें हैं ।

जबकि कोटलपोखर थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को कोटलपोखर थाना परिसर में कृष्ण मुरारी तिर्की  कार्यपालक दंडाधिकारी राजमहल से करा सकते हैं,व रांगा थाना अंतर्गत 28 दिसंबर 2020 को रांगा थाना परिसर में सुमन कुमार सौरव अंचलाधिकारी पतना से सत्यापन करा सकते हैं।


साथ ही बरहेट थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को ब्रेड थाना परिसर में सोमनाथ बनर्जी अंचलाधिकारी बरहेट से शस्त्र सत्यापन करा सकते हैं।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

Report by: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "28 तथा 30 दिसम्बर को शस्त्र का सत्यापन निश्चित कराएं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel