साहिबगंज : पुलिस की जीप लेकर फरार हुए दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार


साहिबगंज : राजमहल न्यायालय के बाहर से रांगा थाना पुलिस की जीप लेकर फरार हुए दोनों हत्या आरोपितों  को मंगलवार की देर रात  तीनपहाड़ के निकट एक पहाड़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

साहिबगंज : पुलिस की जीप लेकर फरार हुए दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर थाना के पीएसआई उमेश कुमार महतो ने दोनों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आकाश ने कबूल किया कि चाबी छीनने के बाद वह खुद गाड़ी चलाकर भागा था। सोमवार की रात को वह तीनपहाड़ के पास किसी संताली बस्ती में छिपा था। 

बता दें कि रांगा थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के एक मामले में दुमका के डंगालपाड़ा के आकाश कुमार व रसीकपुर (दुमका ) के अंजन कुमार को पुलिस अभिरक्षा में बीते सोमवार की शाम राजमहल जेल ले जाया जा रहा था। रांगा थाना के जमादार अनवर अंसारी व हवलदार राजमहल कोर्ट परिसर में जेल भेजने से पहले न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे।

तभी एक आरोपी ने वाहन स्टार्ट कर लिया। दूसरे आरोपी ने कुछ दूर जाने के बाद चौकीदार को चलती गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया, फिर तेजी से गाड़ी लेकर  भागने के बाद गांधी चौक पर गाड़ी छोड़ दोनों भाग गये थे। 

ईधर एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की सुरक्षा में लगे रांगा थाना के दरोगा अनिल दुबे,हवलदार सुगंध महतो,व ए एस आई अनवर अंसारी को कर्तव्यहीनता के लिए निलंबित कर दिया है।साथ ही जिला कप्तान ने कहा है कि आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज : पुलिस की जीप लेकर फरार हुए दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel