साहिबगंज : प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले क्रशर यूनिट पर होगी सख़्त कार्रवाई
Sahibganj News : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनन टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा पत्थर खनन,पत्थर ढुलाई, बंदोबस्ती की जानकारी ली गई।
बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिला खनन टाॅस्क फोर्स पत्थर खनन,पत्थर ढुलाई, आदि कार्यों का निष्पादन सही तरीके से करेंगे, एवं अनुमंडल राजमहल,
अनुमंडल साहिबगंज,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संबंधित क्षेत्र के फॉरेस्ट रेंजर एक - एक इंस्पेक्टर प्रतिनियुक्त कर सभी क्रेशर यूनिट से प्रसार संबंधित काम करने वाले कर्मियों की जानकारी लेंगे, साथ ही अन्य विवरणी हेतु दिए गए फ़ॉर्म भरवाने का काम करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि यह टीम प्रतिदिन सभी क्रशर यूनिट में फील्ड विजिट करेंगे एवं आवश्यक डाटा एकत्रित करेंगे।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वैसे वाहन जो पत्थर ढुलाई के दौरान गाड़ियों में त्रिपाल ढंक कर नहीं रखते हैं, उन्हें पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित प्रावधान का उल्लंघन करने के प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे, एवं उनका चालान काटने का निर्देश दिया।
0 Response to " साहिबगंज : प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले क्रशर यूनिट पर होगी सख़्त कार्रवाई"
Post a Comment