साहिबगंज : शीत लहरी एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने जारी किए आदेश


 
Sahibganj News : जिले में शीत लहरी तथा बढ़ते ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह- जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने जिला तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को  आदेश जारी करते हुए कहा कि छोटे बच्चे, बूढ़े, गरीब तथा असहाय लोगों को ठंड के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या ना हो, बढ़ते ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए जिला उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है,ताकि जिले में शीत लहरी व ठंड के दौरान किसी प्रकार की जान- माल की हानि ना हो।

साहिबगंज : शीत लहरी एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने जारी किए आदेश

उक्त आदेश के आलोक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया है कि वे अपने - अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी चौक-चौराहे, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, बस पड़ाव आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही सभी मुखिया अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत ठंड से प्रभावित लोगों के संबंध में यथाशीघ्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करते हुए आवश्यक सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ठंड से ना हो।

अपने आदेश में उन्होंने कहा कि कार्यपालक एवं नगर परिषद अभियंता जिले के सभी क्षेत्रों में सभी चौक -चौराहे, रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा,रिक्शा स्टैंड तथा बस पड़ाव आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी  समय-समय पर पर्यवेक्षक कर सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

सिविल सर्जन को भी ये आदेश दिया गया है कि  जिले के सभी अस्पतालों को अपने स्तर से निर्देशित करेंगे कि ठंड से किसी व्यक्ति की इलाज में कोई कमी ना रह जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिले के सभी अस्पताल में इस हेतु दवाइयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हों।




0 Response to "साहिबगंज : शीत लहरी एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने जारी किए आदेश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel