प्रेमी की शादी से गुस्साई लडकी ने दुल्हन की जमकर कर दी पिटाई, फिर फेवीक्विक से आंख चिपका डाली
Sahibganj News : बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर पहले अपने प्रेमी की नई नवेली दुल्हन के बाल काटे और फिर उसकी आंखें फेविक्विक डाल कर चिपका दिया. और फिर दुल्हन की जमकर पीटाई करदी.
जानकारी के अनुसार शादी से पहले आरोपी लड़की और लड़के का अफेयर चल रहा था. लेकिन लडके ने एक दिसंबर को दूसर लड़की से शादी कर ली. प्रेमी की शादी की खबर से प्रेमिका इतनी नाराज हो गई कि बदला लेने के लिए वो प्रेमी के घर आ गई.
और फिर सोते समय दुल्हन के बाल काट दिये फिर उसकी आंखें फेविक्विक से चिपका दीं. इसके बाद उसने दुल्हन की जमकर पिटाई भी करदी. शोर-शराबा सुनकर परिजनों की नींद खुली तो माजरा देख कर दंग रह गए फिर उन्होंने लडकी को रोका.
मामले की जानकारी मिलते पा कर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है. वहीं दुल्हन को इलाज के लिए शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया है. दुल्हन की हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना भागनबिगहा थाना इलाके के मोरा तालाब गांव की है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " प्रेमी की शादी से गुस्साई लडकी ने दुल्हन की जमकर कर दी पिटाई, फिर फेवीक्विक से आंख चिपका डाली"
Post a Comment