साहिबगंज कॉलेज बी.एड. परीक्षा के प्रथम दिन केवल पांच परीक्षार्थी हुए शामिल
Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि बी एड. प्रथम वर्ष 2020 की प्रथम परीक्षा में 9 परीक्षार्थियों में से सिर्फ 5 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए थे. बता दें कि साहिबगज महाविद्यालय केंद्र के अलावा केकेएम. B.Ed कॉलेज पाकुड़ एवं B.Ed कॉलेज पाकुड़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इस संबंध में डॉ.सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त व कोविड - 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए,व थर्मल स्कैनर मास्क व स्वच्छता शारारिक दूरी का अक्षरशः पालन करते हुए किया गया था.
केंद्राध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि साहिबगज कॉलेज में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था एवं कोविड-19 को लेकर दिशा- निर्देश का पालन करने के लिए और अधिक कार्य किया जा रहा है.
परीक्षा के सफल संचालन हेतु केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह के अलावा परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनूप कुमार साह, प्रो. कुणाल कांत वर्मा,प्रो. सामय मरांडी का सफल संचालन में सहयोग रहा.
परीक्षा के सफल संचालन हेतु केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह के अलावा परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनूप कुमार साह, प्रो. कुणाल कांत वर्मा,प्रो. सामय मरांडी का सफल संचालन में सहयोग रहा.
0 Response to "साहिबगंज कॉलेज बी.एड. परीक्षा के प्रथम दिन केवल पांच परीक्षार्थी हुए शामिल"
Post a Comment