साहिबगंज कॉलेज बी.एड. परीक्षा के प्रथम दिन केवल पांच परीक्षार्थी हुए शामिल


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि बी एड. प्रथम वर्ष  2020 की प्रथम परीक्षा में 9 परीक्षार्थियों में से सिर्फ 5 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए थे. बता दें कि साहिबगज महाविद्यालय केंद्र के अलावा केकेएम. B.Ed कॉलेज पाकुड़  एवं B.Ed कॉलेज पाकुड़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

साहिबगंज कॉलेज बी.एड. परीक्षा के प्रथम दिन केवल पांच परीक्षार्थी हुवे शामिल

इस संबंध में डॉ.सिंह ने बताया कि  परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त व कोविड - 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए,व थर्मल स्कैनर मास्क व स्वच्छता शारारिक दूरी का अक्षरशः पालन करते हुए किया गया था.

केंद्राध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि साहिबगज कॉलेज में  स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था एवं कोविड-19 को लेकर दिशा- निर्देश का पालन करने के लिए और अधिक कार्य किया जा रहा है.
परीक्षा के सफल संचालन हेतु केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह के अलावा परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनूप कुमार साह,  प्रो. कुणाल कांत वर्मा,प्रो. सामय मरांडी का  सफल संचालन में सहयोग रहा.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज कॉलेज बी.एड. परीक्षा के प्रथम दिन केवल पांच परीक्षार्थी हुए शामिल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel