रांची से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और समय में हुआ बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट


Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के तहत राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय में बदलाव हुआ है. वहीं रांची- नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में भी बदलाव हुआ है. यहां आप एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन के ठहराव और समय में हुए बदलाव को विस्तार से पढ़ सकते हैं.
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन :

रांची से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और समय में हुआ बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

रांची से नई दिल्ली जानेवाल रांची- नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है. गुरुवार और रविवार को रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस शाम 05:40 की बजाए शाम 05:15 बजे प्रस्थान करेगी. यात्रिगण कृपया इस बात को नोट कर लें वर्ना राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की आपकी योजना में कहीं ट्रेन न छूट जाये.

हटिया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों के ठहराव व समय में परिवर्तन 

हटिया-यशवंतपुर-हटिया (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या (02835) हटिया- यशवंतपुर (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 30 दिसंबर, 2020 तक हर मंगलवार को हटिया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हटिया से शाम 06:25 बजे खुलेगी. रात 09:00 बजे राउरकेला पहुंचेगी. दूसरे दिन सुबह 08:40 बजे विशाखापट्टनम और तीसरे दिन सुबह 03:45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.


वहीं, ट्रेन संख्या (02836) यशवंतपुर- हटिया (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 30 दिसंबर, 2020 तक हर शुक्रवार को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन यशवंतपुर से सुबह 08:30 बजे खुलेगी और हटिया रेलवे स्टेशन पर शाम 05:40 बजे आगमन होगा.

हटिया- पूर्णिया कोर्ट- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या (08626) हटिया- पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल ट्रेन आगमी 30 दिसंबर, 2020 तक हर दिन हटिया रेलवे स्टेशन से खुलेंगी. यह हटिया रेलवे स्टेशन से सुबह 05:55 बजे प्रस्थान करेगी. सुबह 06:20 बजे रांची जक्शन पहुंचेगी. 

यहां से इस ट्रेन का मुरी आगमन सुबह 07:28 बजे होगा. इसके बाद सुबह 08:35 बजे बोकारो स्टील सिटी में इस ट्रेन का आगमन होगा. वहीं, गोमो आगमन सुबह 09:38 बजे, कोडरमा आगमन सुबह 11 बजे, गया आगमन दोपहर 01:10 बजे, पटना आगमन दोपहर 03:30 बजे, बेगूसराय आगमन शाम 07: 09 बजे, सहरसा आगमन रात 09:35 बजे एवं पूर्णिया कोर्ट आगमन रात 11:55 बजे होगा.


वहीं, ट्रेन संख्या (08625) पूर्णिया कोर्ट- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 30 दिसंबर तक रोजाना पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से रात 02:05 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रात 09:00 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

हटिया- इस्लामपुर- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या (08624) हटिया- इस्लामपुर पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 30 दिसंबर, 2020 तक रोजाना चला करेगी. यह ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से हर दिन शाम 07:25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रांची जंक्शन होते हुए नामकोम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मुरी, झालदा, कोटशिला, पुंधाग, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा जंक्शन, गोमो जंक्शन, 

पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गुंझदी, पहाड़पुर, गया जंक्शन, मखदुमपुर गया, टेहता, जहानाबाद, नदौल, तरेंगना, नदवान, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, दनियावां बाजार हॉल्ट, हिलसा ब्लॉक, एकंगर सराय होते हुए सुबह 09.15 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी.

हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हटिया (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या (02812) हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 30 दिसंबर, 2020 तक हर शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन से चला करेंगी. इस ट्रेन का हटिया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान सुबह 09:40 बजे होगा. यह ट्रेन राउरकेला, झारसुगड़ा, भुसावल, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल दोपहर 0.:00 बजे पहुंचेगी.


वहीं, ट्रेन संख्या (02811) लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हटिया (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 30 दिसंबर, 2020 तक हर रविवार को रात 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का राउरकेला आगमन दूसरे दिन रात 12:50 बजे होगा और फिर हटिया रेलवे स्टेशन सुबह 03:50 में पहुंचेगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "रांची से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और समय में हुआ बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel