साहिबगंज में IRS एवं ACD से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण
साहिबगंज : आज सिविल सर्जन कार्यलय सभागार कक्ष में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टी0ओ0टी0 को आईआरएस एवं ए०सि०डि से संबंधित जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कालाजार एवं मलेरिया के छिड़काव हेतु सभी टी0ओ0टी0 ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया ताकि वह प्रखण्ड स्तर पर कालाजार एवं मलेरिया जैसे घातक रोग के उन्मूलन के लिए लोगों को प्रशिक्षण दे सकें एवं जिले से पूर्ण रुप से कालाजार खत्म हो सके।प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि साहिबगंज जिले से कालाजार एवं मलेरिया को मुक्त करने के लिए जहां पूर्व में कालाजार के मरीज पाए गए हैं उन गांवों को चिन्हित कर उन्हें छिड़काव तथा उनके आसपास के इलाकों में भी वृहत पैमाने पर छिड़काव करना अति आवश्यक है।इस दौरान बताया गया की आगामी 15 फ़रवरी से ज़िले में कालाजार का छिड़काव शुरू किया जाएगा तथा सही प्रशिक्षण मिलने से गांव में छिड़काव आसानी से की जाएगी।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " साहिबगंज में IRS एवं ACD से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण"
Post a Comment