बैठक में शामिल हूए राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ DISHA (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में शामिल हूए राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम

बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजमहल विधायक अनंत ओझा, प्रतिनिधि बरहेट एवं नगर परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया गया।

बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा की गए कार्यों की रिपोर्ट दिखाया गया।  बैठक के दौरान सांसद श्री हांसदा द्वारा अभी तक मनरेगा के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा की गई।

इस क्रम में मनरेगा के कार्यो, मानव दिवस सृजन की जानकारी, बाल विकास परियोजना एवं समाज कल्याण विभाग के अनुसरण से हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की जानकारी, मनरेगा के तहत होने वाले अन्य कार्यों के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की गई,

साथ ही सांसद ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानव दिवस सृजन के तहत जोड़ने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों का जॉब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार देने का निर्देश दिया।


समीक्षा बैठक के दौरान सांसद श्री हांसदा ने मानसून को देखते हुए गंगा नदी में बाढ़ के सुरक्षा हेतु किए गए निरोधात्मक कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने वार्ड के लिए पूर्व से तैयारियां करने एवं आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता का निर्देश दिया।

सांसद सह अध्यक्ष श्री हांसदा द्वारा ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण करने, धीमी गति को बढ़ाने तथा प्रगति करने, लाभुकों को बचे हुए क़िस्त की राशि उपलब्ध कराने से संबंधित निर्देश दिए।

इस क्रम में अध्यक्ष द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की गयी। इस क्रम में संबंधित पदाधिकारी को वैसे क्षेत्र जहां चापाकल खराब है, उनकी तत्काल मरम्मती कराने एवं सुदूरवर्ती इलाकों में जहां स्वच्छ जल की पहुंच नहीं है, वहां जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


बैठक के क्रम में सांसद सह अध्यक्ष को श्रम विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत आने वाली योजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने जन कल्याण के लिए बनाए गए श्रम विभाग तथा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित कराने से संबंधित आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।

बैठक में सांसद द्वारा प्रवासी मजदूर एवं वैसे मजदूर जो खदान में कार्यरत हैं, उनका शत - प्रतिशत निबंधन कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सांसद श्री हांसदा द्वारा एनटीपीसी के द्वारा सीएसआर मद में व्यय किए गए ख़र्च की जानकारी प्राप्त की गई।

इस क्रम में उन्होंने एनटीपीसी के द्वारा रेलवे लाइन पर बैरियर्स बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एनटीपीसी से कहा कि वह जिला सीएसआर समिति द्वारा चयन हुए योजनाओं पर कार्य करें।


समीक्षा बैठक के दौरान सांसद द्वारा एन एच - 80 द्वारा निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही NH - 80 के तहत आने वाले सड़क को मरम्मती करने का आदेश दिया।

इसके अलावा बैठक में विद्युत आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद श्री हांसदा ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर केबलिंग कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, उन जगहों पर तत्काल केबलिंग कराना सुनिश्चित कराएं। साथ ही शहर भर में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करें।

बैठक में जिला खनन, जिला समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, नगर परिषद, नगर पंचायत से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।


इस दौरान सांसद ने कहा कि उक्त विभागों के अंतर्गत आने वाली जन कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारे तथा लाभुकों को इसका लाभ दें। इसके लिए जितना हो सके ग्रामीणों को योजनाओं से अवगत कराते हुए उनमें जागरूकता लाएं, ताकि हर व्यक्ति जो योजना अंतर्गत लाभ चाहता है उन्हें लाभान्वित किया जा सके।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बैठक में शामिल हूए राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel