साहिबगंज NSS एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन
साहिबगंज : रेलवे सुरक्षा बल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के लिए सुरक्षित रेल यात्रा हेतु एक दिवसीय जागरूकता अभियान महाविद्यालय के प्रांगण में चलाया गया।
छात्रा, लड़कियों व महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा कैसे हो ?
जीआरपी के सबइंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सुरक्षित रेल यात्रा के लिए 182 टोल फ्री नंबर पर देश के किसी भी स्थान से फोन करके सहायता ले सकते हैं। कुछ उदाहरण के माध्यम से 182 टोल फ्री नंबर, यात्रियों के सुरक्षा के लिए कारगर साबित हुआ है।
उन्होंने बताया कि अपने बैग व कीमती सामान सीट के नीचे चैन से बांध कर सुरक्षित रखें। अनजान लोगों से किसी भी तरह का चाय बिस्किट या खाने - पीने की चीजें आदि न लें। अपने कीमती सामान लैपटॉप, मोबाइल फोन,सूटकेस वगैरह हमेशा खिड़की व दरवाजे से दूर रखें। कोई भी संदेह युक्त चीजें या लावारिस बैग दिखाई दे तो तुरन्त रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करें, या 108 नंबर पर फोन करें। चलती ट्रेन में ना चढ़ें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कोच व दिव्यांग जन के लिए व्यवस्था उपलब्ध है। इसका फायदा उठयें।
सुरक्षा संबंधी सहायता के लिए 182 पर संपर्क करें। सुरक्षित यात्रा के लिए आम जनों से सुझाव भी मांगे गए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह, महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं एवं शिक्षकों ने रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्य के लिए सराहना की है।
छात्रों के द्वारा फरहीन, नौशीन, अंजलि, कंचन कुमारी ने सुझाव देते हुए कहा कि लड़कियों, महिलाओं के सुरक्षा के लिए सेल्फडीफेन्स (आत्म सुरक्षा) के लिए महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर ही व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि हम अपनी किसी भी परिस्थिति में आत्म रक्षा कर सकें। प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने सभी छात्रों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहें। अपने दोस्त, परिवार एवं मोहल्ले तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें।
बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल, महिला टीम के द्वारा 'सहेली' नामक महिला सुरक्षा टीम बनाया गया है। इस महिला टीम के द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय में एक दिवसीय महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया था। ट्रेन में, स्टेशन परिसर में, या किसी भी स्थान में महिलाओं या बहन अथवा बेटियों को असुरक्षा महसूस होती हो, या कोई शिकायत हो तो फौरन टॉल फ्री नंबर 182 डायल करें। रेलवे सुरक्षा बल के अंतर्गत महिला सुरक्षा टीम (सहेली स्क्वाड ) के जवान आपसे संपर्क करेंगे और आपको हर संभव मदद करेंगे।
वहीं लड़कियों से कहा गया कि अगर कुछ भी आप साथ गलत होता है तो उसका प्रतिकार करें, अभिभावक व महाविद्यालय में प्राचार्य व पुलिस प्रशासन व 182 पर जानकारी दें। आपकी चुप्पी गलत करने वाले का मनोबल बढ़ाता है। इस मौके पर एनएसएस के अमन कुमार होली ने महिला पर स्वयं रचित कविता पढ़ा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने किया, साथ ही कार्यक्रम में सरोज कुमार एवं रेलवे सुरक्षा बल के 'मेरी सहेली ' टीम की महिला कर्मी दुर्गेश यादव,स्वीटी कुमारी,नेहा कुमारी,संजना भारती,सरिता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "साहिबगंज NSS एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन"
Post a Comment