36वीं राष्ट्रीय जूनियरएथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले से 4 प्रतिभागी झारखण्ड टीम में....
साहिबगंज : भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली द्वारा आगामी 06 से 10 फ़रवरी 2021 तक असम के गोहाटी शहर में होने वाली 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा ज़िले के सिद्धो- कान्हू स्टेडियम में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु।
इसी केंद्र के NIS कोच अशोक कुमार को झारखण्ड टीम का मैनेजर भी बनाया गया है। ज्ञात हो कि पिछले माह रांची में आयोजित 15वीं झारखण्ड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स एवं गोहाटी में आयोजित 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के इन प्रतिभागियों ने पदक जीता था। इसी के आधार पर इनका चयन झारखण्ड टीम में किया गया है. बता दें की जिले की होनहार एथलीट हुस्न आरा प्रवीण ने गत वर्ष गुंटूर, आंध्रप्रदेश में राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था।
0 Response to " 36वीं राष्ट्रीय जूनियरएथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले से 4 प्रतिभागी झारखण्ड टीम में...."
Post a Comment