36वीं राष्ट्रीय जूनियरएथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले से 4 प्रतिभागी झारखण्ड टीम में....


साहिबगंज :  भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली द्वारा आगामी 06 से 10 फ़रवरी 2021 तक असम के गोहाटी शहर में होने वाली 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा ज़िले के सिद्धो- कान्हू स्टेडियम में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु। 

36वीं राष्ट्रीय जूनियरएथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले से  4 प्रतिभागी  झारखण्ड टीम में....

साहेबगंज प्रखंड निवासी - रतन कुमार (अंडर 18 वर्ष) - 3000 मीटर एवं बरहेट प्रखंड निवासी - प्रेम हांसदा (अंडर 18वर्ष) -800 मीटर, बालिका एथलेटिक्स डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनी बरहरवा निवासी हुस्न आरा प्रवीण (अंडर 16 वर्ष) - लम्बी कूद एवं डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स केंद्र, सकरीगली के ट्रेनी तालझारी प्रखंड निवासी आकाश यादव (अंडर 20 वर्ष) - जेवलिन थ्रो के लिए झारखण्ड टीम में चयनित किए गए हैं।  

इसी केंद्र के NIS कोच अशोक कुमार को झारखण्ड टीम का मैनेजर भी बनाया गया है। ज्ञात हो कि पिछले माह रांची में आयोजित 15वीं झारखण्ड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स एवं गोहाटी में आयोजित 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के इन प्रतिभागियों ने पदक जीता था। इसी के आधार पर इनका चयन झारखण्ड टीम में किया गया है. बता दें की जिले की होनहार एथलीट हुस्न आरा प्रवीण ने गत वर्ष गुंटूर, आंध्रप्रदेश में राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था। 

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
sanjay kumar dhiraj

0 Response to " 36वीं राष्ट्रीय जूनियरएथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले से 4 प्रतिभागी झारखण्ड टीम में...."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel