साहिबगंज में स्वच्छता ग्राहीयों को कराया जा रहा है ODF+ का ट्रेनिंग कोर्स
साहिबगंज: जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वधान में स्वच्छ भारत मिशन एकेडमी द्वारा ग्राम स्तर पर स्वच्छताग्राहीयों के रूप में कार्य कर रहे जलसहियाओं के बीच एसबीएम एकेडमी का प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले जलसहियाओं ने बताया कि आईवीआर के माध्यम से प्रश्न -उत्तर प्रक्रिया के पहले जानकारी दी जाती है एवं उन्हीं जानकारी में से प्रश्न भी पूछे जाते हैं।
उक्त पाठ्यक्रम में मुख्य रूप से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के विषयों को कई खंडों में बांट कर प्रशिक्षण कराया जाता है। इससे स्वच्छता ग्राहीयों को ग्राम स्तर पर अपने कार्यों को और प्रभावी ढंग से करने में मदद मिलेगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा ने इस बाबत बताया कि ग्राम स्तर पर कार्य कर रहे स्वच्छता ग्राहीयों की भूमिका समुदाय को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
एसबीएम एकेडमी के तहत स्वच्छता ग्राही यों को स्वच्छता की सभी आयामों का सैद्धांतिक जानकारी उपलब्ध कराने में यह पाठ्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। इससे समुदाय के बीच जन जागरूकता के कार्यों में बल मिलेगा।
0 Response to " साहिबगंज में स्वच्छता ग्राहीयों को कराया जा रहा है ODF+ का ट्रेनिंग कोर्स"
Post a Comment