अनाबद्ध निधि एवं आकांक्षी जिला अंतर्गत योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक
साहिबगंज: बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से उनके विभागों में आकांक्षा योजना अंतर्गत ली गई योजनाओं के प्राक्कलन राशि, योजनाओं की पूर्णता की स्थिति एवं पूर्ण हो गई योजनाओं के भुगतान की स्थिति की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि विशेष प्रमंडल के तहत ली गई 24 योजनाओं में से 22 योजनाएं पूर्ण है तथा उपायुक्त ने इनमें पूर्ण योजनाओ कि लंबित राशि का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत 32 योजनाएं ली गई सभी 32 योजनाएं पूर्ण हो चुके हैं एवं उपायुक्त ने इन योजनाओं में प्राक्कलन राशि के विरुद्ध लंबित रह गए भुगतान को तत्काल निर्गत करने का निर्देश दिया। वही लघु सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि अनाबंद निधि द्वारा ली गई 5 योजनाओं में 4 अपूर्ण है इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से बचे हुए योजनाओं को सरेंडर करने का निर्देश दिया एवं कहा कि इन 4 योजनाओं के बदले नई योजनाएं लें।
उपायुक्त ने बैठक में अनाबद्ध योजना अंतर्गत विशेष प्रमंडल एनआरईपी, लघु सिचाई, कौशल विकास, समाज कल्याण एवं कृषि विज्ञान केंद्र की समीक्षा की एवं योजना अंतर्गत पूर्ण हो चुके योजनाओं में लंबित पड़े भुगतान की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में उन्होंने विभागों से कहा कि वे ऐसी योजनाएं जो अपूर्ण है एवं प्राक्कलन राशि के अनुसार वर्तमान समय में उस राशि में पूर्ण नहीं हो सकती हैं। उन राशि को तत्काल सरेंडर कर दिया जाएगा, ताकि उनके जगह पर जिले के विकास के लिए नई योजनाएं ली जा सके।
0 Response to "अनाबद्ध निधि एवं आकांक्षी जिला अंतर्गत योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक"
Post a Comment