ब्लड डोनेशन सोसायटी की अहम बैठक होगी जल्द : अमन कुमार
साहिबगंज : शहर के झुमावती अस्पताल के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह से खास मुलाकात ब्लड डोनेशन सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने किया। ब्लड डोनेशन सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने बताया की ब्लड डोनेशन सोसायटी के बारे मे लंबे समय तक़ बातें हुई।
इस दौरान सोसाइटी की बेहतरी के लिए बहुत सारे विचारों पर चर्चा की गई। जिसमें सोसाइटी के बाइलॉज निर्माण करने हेतु एक दिवसीय बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। ब्लड डोनेशन सोसायटी के कार्यक्रम हेतु बड़ी पंचगढ़ स्थित अस्पताल के प्रबंधक व ब्लड डोनेशन सोसायटी के कार्यकारणी सदस्य राजेश सिंह के निवास व ऑडिटोरियम का भी भ्रमण हुआ।
इस संबंध में झूमावती अस्पताल के प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया की ब्लड डोनेशन सोसायटी के लिए एक कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसका उद्घाटन बहुत जल्द किया जाएगा। ब्लड डोनेशन सोसायटी के कार्यकारणी सह झुमावाति अस्पताल के प्रबंधक के इस नेक सोच व कार्य को लेकर सोसायटी के अध्यक्ष मो. शाहबाज आलम, सचिव सद्दाम हुसैन, विकास कुमार, हैदर अली रजा, नदिमूल हक, आकिब जावेद, कार्यकारणी व सक्रिय सदस्यों मे अनुराग राहुल,असगर अंसारी, सादाब आलम, वसीम, औरंगजेब सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरहना की है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " ब्लड डोनेशन सोसायटी की अहम बैठक होगी जल्द : अमन कुमार"
Post a Comment