JEE 2021 : शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को दी राहत, जेईई मेंस के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता से छूट


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेंस (JEE Mains 2021) में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक होने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंकों की पात्रता मानदंड को समाप्त कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते छात्रों को हुई परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

JEE 2021 : शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को दी राहत, जेईई मेंस के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता से छूट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, आईआईटी जेईई (एडवांस्ड) और पिछले अकादमिक वर्ष को लेकर लिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए अगले अकादमिक सत्र 2021-2022 के लिए जेईई मेन के लिए 12वीं में 75 फीसदी मार्क्स संबंधी पात्रता नियम को हटाने का फैसला लिया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया है कि इस साल जेईई मेन और नीट परीक्षा का सिलेबस पिछले साल जैसा ही रहेगा। उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। निशंक ने कहा है कि विभिन्न शिक्षा बोर्डों से सलाह मशविरा करके एनटीए ने निर्णय लिया है कि छात्रों को 90 प्रश्नों में से सिर्फ 75 प्रश्नों को हल करना होगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स में प्रत्येक से 25 प्रश्न के जवाब देने का विकल्प दिया जाएगा। 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे और वैकल्पिक प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "JEE 2021 : शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को दी राहत, जेईई मेंस के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता से छूट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel