जब तक बिचौलिया मुक्त नही होगा तब तक कामों मे रफ्तार नही होगी


साहिबगंज : जिला के बरहेट प्रखंड सभागार में सभी स्वयंसेवकों के साथ प्रखंड नोडल पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक के द्वारा आवास योजना से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लम्बित पीएम आवास योजना को मार्च तक पूरा करने का आदेश दिया।

जब तक बिचौलिया मुक्त नही होगा तब तक कामों मे रफ्तार नही होगी : पंचायत स्वयंसेवक

बीपीओ प्रिय रंजन कुमार ने कहा कि जितना जल्द हो सके  सभी स्वयंसेवक अपने - अपने कार्यो को लेकर सक्रिय हो जाएं। कार्य हेतु सभी स्वंयसेवकों ने अपनी सहमती जताई और अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। वहीं आवास योजना कोऑर्डिनेटर लखन मुर्मू ने कहा कि जबतक सभी पंचायत बिचौलिया मुक्त नहीं हो जाता,

तब तक सभी कामों में रफ्तार नहीं बढ़ाई जा सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्वंयसेवक अपने-अपने पंचायत में विभाग के सारे कार्य करते नजर आ रहे हैं, लेकिन स्वयंसेवकों के माध्यम से पता चला है कि सैकड़ों लाभुक अपने-अपने रोजगार सेवक से मनरेगा के तहत आवास योजना का पैसा दिलाने की गुहार लगाई है। वैसे  स्वंयसेवक रोजगार सेवक की मदद के लिए हर समय तैयार रहें।

मौके पर बीपीओ  प्रिय रंजन कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर लखन मुर्मू के साथ स्वंयसेवक के अध्यक्ष खगेंद्र साहा, सचिव मलिक अख्तर, उत्पल कुमार दे, प्रदीप सेन, मो. मुमताज अंसारी, जब्बार अंसारी आदि मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
shahbaz-alam


0 Response to "जब तक बिचौलिया मुक्त नही होगा तब तक कामों मे रफ्तार नही होगी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel