जब तक बिचौलिया मुक्त नही होगा तब तक कामों मे रफ्तार नही होगी
साहिबगंज : जिला के बरहेट प्रखंड सभागार में सभी स्वयंसेवकों के साथ प्रखंड नोडल पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक के द्वारा आवास योजना से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लम्बित पीएम आवास योजना को मार्च तक पूरा करने का आदेश दिया।
बीपीओ प्रिय रंजन कुमार ने कहा कि जितना जल्द हो सके सभी स्वयंसेवक अपने - अपने कार्यो को लेकर सक्रिय हो जाएं। कार्य हेतु सभी स्वंयसेवकों ने अपनी सहमती जताई और अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। वहीं आवास योजना कोऑर्डिनेटर लखन मुर्मू ने कहा कि जबतक सभी पंचायत बिचौलिया मुक्त नहीं हो जाता,
तब तक सभी कामों में रफ्तार नहीं बढ़ाई जा सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्वंयसेवक अपने-अपने पंचायत में विभाग के सारे कार्य करते नजर आ रहे हैं, लेकिन स्वयंसेवकों के माध्यम से पता चला है कि सैकड़ों लाभुक अपने-अपने रोजगार सेवक से मनरेगा के तहत आवास योजना का पैसा दिलाने की गुहार लगाई है। वैसे स्वंयसेवक रोजगार सेवक की मदद के लिए हर समय तैयार रहें।
मौके पर बीपीओ प्रिय रंजन कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर लखन मुर्मू के साथ स्वंयसेवक के अध्यक्ष खगेंद्र साहा, सचिव मलिक अख्तर, उत्पल कुमार दे, प्रदीप सेन, मो. मुमताज अंसारी, जब्बार अंसारी आदि मौजूद थे।
0 Response to "जब तक बिचौलिया मुक्त नही होगा तब तक कामों मे रफ्तार नही होगी"
Post a Comment